टीम इंडिया तीन फॉर्मेट में बनी नंबर वन टीम, जानें अंक


By Farhan Khan24, Sep 2023 10:00 AMjagran.com

टीम इंडिया

भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराते ही इतिहास रच दिया।

पाकिस्तान

भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली।

नंबर वन टीम

इतना ही नहीं भारतीय टीम अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-वन टीम बन गई है।

वर्ल्ड की दूसरी टीम

भारतीय टीम ने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनकर इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बन गई हैं।

साल 2012

इससे पहले साल 2012 में साउथ अफ्रीका ने यह कारनामा किया था। अब भारतीय टीम ने यह कारनामा दोहराया है।

पांच विकेट से मात

भारत ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात दी।

116 अंक

पहला वनडे मैच जीतते ही भारत आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हो गया। टीम इंडिया के अब 116 अंक हो गए हैं।

टेस्ट रैंकिंग

वहीं, टेस्ट रैंकिंग में 118 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इसके अलावा टी-20 रैंकिंग में भारत 264 अंकों के साथ टॉप पर है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com