तारा सुतारिया बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री हैं। जिन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा। अदाकारी के साथ डीवा फैंस की फैशन आइकन भी हैं। जिनके ऑउटफिट से लेकर ज्वैलरी सब यूनिक होता है।
ऐसे में हम इस वेडिंग सीजन आपके लिए लेकर आए हैं। तारा सुतारिया के ट्रेंडी नेकपीस जिन्हें आप साड़ी या लहंगे किसी के साथ भी पेयर करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
एक्ट्रेस इस अमेरिकन डायमंड मल्टी लेयर नेकपीस में बेहद शानदार लग रही हैं। साड़ी या लहंगे सबके साथ ये सूट करेगा।
कुंदन नेकपीस हर फंक्शन में काफी रॉयल लुक देते हैं। ऐसे में आप डीवा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
अमेरिकन डायमंड के साथ इस तरह के कलरफुल स्टोन नेकपीस आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं।
वेडिंग सीजन में इस तरह के मेटल हेवी नेकपीस ब्राइडल के लिए परफेक्ट रहते हैं। तारा का ये लुक गॉर्जियस है।
इन दिनों एथनिक के साथ चोकर नेकपीस काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में ये सिल्वर मिरर वर्क नेकपीस बेस्ट है।
यदि आपको तारा सुतारिया का नेकपीस कलेक्शन पसंद आया हो तो आप इससे आइडिया ले सकती हैं।