पति देखते ही होंगे दीवाने, पहनें तनीषा मुखर्जी के बोल्ड साड़ी-ब्लाउज


By Shradha Upadhyay02, Jul 2024 11:00 PMjagran.com

बॉलीवुड अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी

तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड अभिनेत्री और 90s ब्यूटी काजोल की बहन हैं। जो कि इंडस्ट्री में अपना ज्यादा जलवा नहीं दिखा पाई।

तनीषा मुखर्जी हॉटनेस का जलवा

46 साल की तनीषा अपनी हॉटनेस के जरिये भी फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। उनका हर लुक इंटरनेट सेंसेशन बन जाता है। जिसकी फैंस भी जमकर तारीफ करते हैं।

तनीषा मुखर्जी हॉट साड़ी-ब्लाउज

आज हम आपको अभिनेत्री के हॉट साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप भी कॉपी करके खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

सिल्क इंडो-वेस्टर्न साड़ी

तनीषा का रेड इंडो-वेस्टर्न साड़ी कट ब्लाउज लुक काफी स्मार्ट लुक दे रहा है। एक्ट्रेस ने बेल्ट से साड़ी को और ज्यादा प्रिटी लुक दिया है।

सेक्विन ब्लैक साड़ी

यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के ब्लैक शिमरी साड़ी लीफ शेप ब्लाउज को कैरी करके खुद को पार्टी में हुस्न की मल्लिका बना सकती हैं। कॉकटेल पार्टी में भी ये साड़ी बेस्ट रहेगी।

प्लेन साटन साड़ी

अभिनेत्री प्लेन साटन साड़ी नूडल स्ट्रैप जालीदार ब्लाउज में बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। वेडिंग के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

इस समर सीजन आप भी डीवा के जैसी फ्लोरल प्रिंट साड़ी हाल्टर नेक ब्लाउज से खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।

रफल साड़ी लुक

व्हाइट कलर की रफल साड़ी के साथ डबल स्ट्रैप डीप नेक ब्लाउज काफी जंच रहा है। ये आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ