जन्माष्टमी पर लगेंगी राधा सी प्यारी, पहनें तमन्ना भाटिया के इंडियन लुक्स


By Shradha Upadhyay24, Aug 2024 05:58 PMjagran.com

जन्माष्टमी 2024 कब है ?

इस साल श्री कृष्णा जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जा रहा है। हर साल यह पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है।

जन्माष्टमी लुक का आइडिया

ऐसे में यदि आप किसी जन्माष्टमी पर्व में शामिल होने जा रही हैं और राधा सी प्यारी दिखना चाहती हैं। तो हम आपके लिए तमन्ना भाटिया के कुछ इंडियन लुक्स लेकर आए हैं। जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।

पिंक लहंगा लुक

आप भी जन्माष्टमी पर एक्ट्रेस की तरह पिंक लहंगा स्काई ब्लू कॉम्बिनेशन चोली लांग ब्रेड मांग टीका फ्लावर क्राउन से खुद तैयार कर सकती हैं। इस लुक में आप एकदम राधा की जैसी नजर आएंगी।

सिल्क जरी वर्क साड़ी

अभिनेत्री व्हाइट कलर की रेड जरी बॉर्डर साड़ी हैवी ज्वैलरी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसे भी आप जन्माष्टमी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

हैवी वर्क लहंगा

आप तमन्ना के जैसा डार्क कलर हैवी वर्क लहंगा लांग ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके साथ गोल्डन झुमकी इयररिंग्स और मांग टीका जंच रहा है।

कॉटन सिल्क साड़ी

जन्माष्टमी उत्सव के लिए इस तरह की डबल शेड कॉटन सिल्क साड़ी भी बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ हैवी वर्क ब्लाउज और गोल्डन ज्वैलरी शानदार लग रही है।

ग्रीन लहंगा लुक

आप डीवा की तरह लाइट ग्रीन लहंगा डबल गोल्डन कलर के नेकपीस से खुद को अप्सरा बना सकती हैं। इसमें आप एकदम कृष्णा जी की प्यारी लगेंगी।

ब्लू टिशू साड़ी

एक्ट्रेस ब्लू कलर की कट दाना वर्क टिशू साड़ी बाजू पर कट डिजाइन ब्लाउज में कयामत ढहा रही हैं। आप इसे भी अपना लुक बना सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ