'हैवी ब्रेस्ट' पर हॉट लुक देंगे तमन्ना के डीपनैक गाउन


By Shradha Upadhyay20, Oct 2023 09:32 PMjagran.com

हिट अभिनेत्री

तमन्ना भाटिया बॉलीवुड समेत तमिल और तेलुगु फिल्मों की हिट अभिनेत्री हैं। जो कि कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।

हॉट लुक का जलवा

अपनी बेमिसाल एक्टिंग के साथ एक्ट्रेस की हॉटनेस का जलवा सोशल मीडिया पर छाया रहता है।

सेसी गाउन

आज हम आपको तमन्ना के सेसी गाउन दिखाने जा रहे हैं। जो कि हेवी बस्ट पर काफी हॉट लुक देने वाले हैं।

हाल्टर नेक

एक्ट्रेस का ब्लैक सेक्विन बॉडीकॉन गाउन लुक काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है। एक्ट्रेस का ये लुक किसी इवेंट का है।

ऑफ शोल्डर

इस ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में डीवा काफी गॉर्जियस लग रही हैं। ये लुक हैवी ब्रेस्ट पर परफेक्ट लगेगा।

सेक्विन लुक

तमन्ना के इस डीपनैक शिमरी सेक्विन गाउन को आप कॉकटेल पार्टी में पहन कर खुद को हॉट बना सकती हैं।

फ्लेयर गाउन

इगेजमेंट गाउन या वेडिंग पार्टी में आप एक्ट्रेस के इस रेड फ्लेयर गाउन को फॉलो कर सकती हैं।

हाई स्लिट

तमन्ना ने इस हाई स्लिट गाउन में अपने सिजलिंग फोटोशूट से तहलका मचा दिया था।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ