Tamannaah के 8 रिवीलिंग Hot साड़ी-ब्लाउज में दिखें 'हुस्न की मल्लिका'


By Shradha Upadhyay25, Jul 2024 04:34 PMjagran.com

तमन्ना भाटिया हिट अभिनेत्री

तमन्ना भाटिया बॉलीवुड की हिट और हाईएस्ट पेड अभिनेत्री हैं। जो फिल्मों में अपने हर किरदार में फिट बैठती हैं। डीवा कई शानदार फिल्में कर चुकी हैं।

तमन्ना भाटिया ग्लैमरस क्वीन

अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के साथ अपने ग्लैमरस अंदाज से भी फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। उनका इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक शानदार होता है।

तमन्ना भाटिया हॉट साड़ी-ब्लाउज

आज हम आपको तमन्ना भाटिया के हॉट साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी मौके पर कैरी करके हुस्न की मल्लिका दिख सकती हैं।

रेड लेटेस्ट लुक

अभिनेत्री ने हाल में रेड कलर की प्रिंटेड साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज में अपने लेटेस्ट लुक से इंटरनेट पर आग लगा दी है। डीवा का ये लुक जमकर वायरल हो रहा है।

टिशू सेक्विन साड़ी

तमन्ना का डार्क ग्रीन टिशू सेक्विन साड़ी विद कट स्लीव्स शिमरी ब्लाउज लुक काफी बोल्ड लुक दे रहा है। कॉकटेल पार्टी में यंग गर्ल्स इसे स्टाइल कर सकती हैं।

प्रिंटेड व्हाइट साड़ी

आप भी डीवा की तरह व्हाइट डॉट प्रिंट साड़ी डिजाइनर ब्लाउज से खुद को हॉट बना सकती हैं। इसे आप किसी भी फंक्शन या किटी पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।

सेक्विन साड़ी लुक

तमन्ना ओंब्रे शेड वाली सेक्विन साड़ी कट स्लीव्स साटन ब्लाउज में बेहद बोल्ड लग रही हैं। संगीत नाइट में ये लुक चार चांद लगा देगा।

हाई स्लिट साड़ी

एक्ट्रेस रेड कलर की ग्लिटरी हाई स्लिट साड़ी डीप नेक ब्लाउज में बेहद किलर अंदाज में नजर आ रही हैं। आप इस लुक को वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ