‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कॉमेडी शो को मिलीं नई दया भाभी!


By Arbaaj13, Aug 2022 04:51 PMjagran.com

बन सकती हैं दयाबेन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काजल पिसाल जल्द ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का बन सकती हैं।

शो में कई किरदारों का रिप्लेसमेंट हुआ

तारक मेहता शो को कई कलाकार छोड़ कर जा चुके हैं, लेकिन दयाबेन के किरदार को लेकर अभी केवल चर्चाएं हो रही हैं।

अगले महीने से शूटिंग

फाइनल होने पर अगर शो के लिए काजल पिसाल का नाम फाइनल हो जाता है तो अगले महीने से काजल शूटिंग शूरू कर देंगी।

कई शो का रहीं हिस्सा

काजल पिसाल के करियर की बात करें तो वो कई टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं, नागिन 5 जैसे शोज में अभिनय कर चुकी हैं।

काफी ग्लैमरस हैं काजल

तारक मेहता शो की नई दयाबेन काफी गलैमरस हैं। तस्वीर देखकर अंदाजा लगया जा सकता है।

फैंस कर रहे हैं इंतजार

तारक मेहता शो के दर्शक दयाबेन के नए चेहरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पॉपुलर है शो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लोगों के बीच काफी फेमस है। साल 2008 से ये शो चला आ रहा है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव

काजल पिसाल इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव नजर आती हैं। फैंस को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट इंस्टा पर ही देती हैं।

PHOTO CREDIT: INSTAGRAM/KAJAL PISAL