तारक मेहता की 'अंजली' रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस


By Priyam Kumari15, Jul 2025 07:00 PMjagran.com

TMKOC की अंजली मेहता

टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजली मेहता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सुनयना फौजदार रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं।

Sunayana Fozdar का फैशन

सुनयना फौजदार का फैशन और स्टाइल दोनों कमाल का है। उनके हर एक लुक को फैंस खूब पसंद करते हैं।

Sunayana Fozdar के लुक्स

सुनयना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक्स पर।

वन शोल्डर लुक

पर्पल कलर के वन शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस गॉर्जियस दिखाई दे रही हैं। इस तरह के ड्रेस पार्टी और डेट के लिए बेस्ट है।

होल्टर नेक लुक

अगर आप बीच या पूल पार्टी के लिए ड्रेस सर्च कर रही हैं, तो एक्ट्रेस के होल्टर नेक लुक को रीक्रिएट करें।

अनारकली सूट लुक

तारक मेहता की अंजली रियल लाइफ में भी अपनी सादगी से दिल जीत लेती हैं। उनका ये अनारकली सूट लुक को खास मौके पर रीक्रिएट करें।

प्रिंटेड ड्रेस लुक

सुनयना फौजदार प्रिंटेड क्रॉप टॉप और स्कर्ट में सेसी लग रही हैं। ऐसी ड्रेस पूल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।

साड़ी लुक

सुनयना की तरह प्री-ड्रेप साड़ी संग चांदबाली इयररिंग्स स्टाइल करें। यह आपको खूबसूरत और एलिगेंट लुक देगा।

एक्ट्रेस के इन लुक्स को कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@sunayanaf)