टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में Munmun Dutta ने बबीता जी के किरादर से दर्शकों के दिल में खास जगह बनई है। आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के 7 दिलकश अवतार पर।
मुनमुन दत्ता ने ब्लू कलर की थाई स्लिट ड्रेस पहनी है, जिसमें वह ग्लैमरस नजर आ रही हैं। ऐसी ड्रेस पार्टी या डेट के लिए बेस्ट है।
तारक मेहता की बबीता जी रियल लाइफ में बहुत खूबसूरत हैं। इस फोटो में उन्होंने अनारकली सूट स्टाइल किया है।
हॉट रेड कलर के को-ऑर्ड सेट में मुनमुन काफी स्टाइलिश लग रही हैं। आप भी ऐसी ड्रेस हर खास मौके पर पहनें।
बबीता जी फेम एक्ट्रेस ने अपने लुक को सेसी बनाने के लिए वन शोल्डर ड्रेस कैरी की है। आप भी उनके इस लुक से इंस्पिरेशन लें।
शादी-फंक्शन में अट्रैक्टिव और शानदार दिखने के लिए एक्ट्रेस जैसी एंब्रॉयडरी लहंगा कैरी करें। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनना न भूलें।
ऑफिस गोइंग गर्ल्स मुनमुन की तरह प्रिंटेड फ्रॉक पहनकर महफिल की जान बन सकती हैं। इसके साथ डायमंड या ड्रॉप इयररिंग कैरी करें।
ऑफिस इवेंट के लिए आउटफिट की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस के इस गाउन लुक को रीक्रिएट जरूर करें।
मुनमुन दत्ता के इन लुक्स से आप भी आइडिया लें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@mmoonstar)