बिना मेकअप ऐसे दिखते हैं तारक मेहता के किरदार


By Akanksha Jain04, Apr 2023 02:36 PMjagran.com

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

सब टीवी का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लोग कई सालों से देखते आ रहे हैं। आज हम आपको शो के किरदारों के नो मेकअप लुक दिखाएंगे।

अमित भट्ट (चंपक चाचा)

चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट असल जिंदगी में 50 साल के हैं। बिना मेकअप एक्टर बिल्कुल अलग दिखते हैं।

शैलेश लोधा (तारक मेहता)

शैलेश लोधा ने अब शो छोड़ दिया है। एक्टर को तारक मेहता के रूप में काफी पॉपुलैरिटी मिली, शैलेश लोधा बिना मेकअप के ऐसे दिखते हैं।

दिलीप जोशी (जेठालाल)

शो का सबसे पॉपुलर किरदार जेठालाल का रोल निभाने वाली दिलीप जोशी बिना मूंछ के रहते हैं। शो के लिए वो नकली मूंछ लगाते हैं।

सोनालिका जोशी (माधवी भिड़े)

माधवी भाभी के रूप में सबका दिल जीतने वाली सोनालिका जोशी बिना मेकअप कुछ ऐसी दिखती हैं।

तन्मय वेकारिया (बाघा)

बाघा का किरदार निभाने वाले तन्मय वेकारिया को बिना मेकअप पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है। 

मयूर वकानी (सुंदर)

सुंदर का रोल निभा रहे मयूर वकानी रियल लाइफ में काफी बड़े लगते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ