तापसी पन्नू बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। जो फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। डीवा अपने हर रोल में फिट बैठती हैं।
एक्ट्रेस का हर ड्रेसिंग सेंस अट्रैक्टिव होता है। ऐसे में डीवा फैंस की फैशन क्वीन भी हैं। उनके ऑउटफिट्स को काफी रीक्रिएट भी किया जाता है।
आज हम आपको तापसी पन्नू के यूनिक ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जो हैवी बाजू वाली लड़कियां कॉपी करके उसको स्लिम लुक दे सकती हैं।
अभिनेत्री ने फ्लोरल प्रिंट साड़ी के संग एल्बो कट पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया हुआ है। जो एकदम मॉडर्न लुक दे रहा है।
डीवा ने व्हाइट कलर की साड़ी के संग मेगा स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया हुआ है। जो काफी स्मार्ट लुक दे रहा है।
आजकल ऐसे शर्ट स्टाइल ब्लाउज काफी फैशन में चल रहे हैं। ये आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाते हैं और आप इन्हें बनवा भी सकते हैं।
ऐसे वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज हैवी बाजू के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे डिजाइन हमेशा फैशन में रहते हैं।
हैवी बाजू पर यदि आप कट स्लीव्स पहनना चाह रही हैं तो इस तरह का ब्रॉड कट ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपको अट्रैक्टिव लुक देगा।