उमस वाली गर्मी में पहनें Taapsee के स्टनिंग साड़ी-ब्लाउज


By Shradha Upadhyay30, Jul 2024 11:00 PMjagran.com

टेलेंटिड अभिनेत्री तापसी पन्नू

तापसी पन्नू बॉलीवुड की टेलेंटिड अभिनेत्री हैं। जिन्होंने अपने अबतक के करियर में फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। इन दिनों डीवा नेटफ्लिक्स पर अपनी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर छाई हुई हैं।

साड़ी में हॉट तापसी

अभिनेत्री साड़ी लुक में बेहद हॉट लगती हैं। वही उनका हर साड़ी लुक किलर होता है। जो कि आते ही इंटरनेट पर वायरल होने लगता है। आइए देखें उनकी मानसून परफेक्ट साड़ियां।

व्हाइट फ्लोरल पैच साड़ी

इस उमस भरी गर्मी में हम अधिकतर लाइट वेट कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में आप डीवा की व्हाइट फ्लोरल पैच साड़ी को ट्राई कर सकती हैं।

प्रिंटेड इंडो-वेस्टर्न साड़ी

मानसून सीजन के लिए आप तापसी की इंडो-वेस्टर्न साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। ये आपके लुक को कूल और स्मार्ट बना देंगी।

प्लेन रेड साड़ी

उमस वाले वेदर के लिए डीवा का प्लेन हॉट रेड साड़ी लुक बेस्ट है। ऐसी साड़ियां आप किसी भी खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

लाइनिंग प्रिंट साड़ी

आप चाहे तो इस तरह की लाइनिंग प्रिंट साड़ियां भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपको काफी स्टनिंग लुक देती हैं।

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

अभिनेत्री की व्हाइट ब्लू फ्लोरल प्रिंट साड़ी स्ट्रैपी ब्लाउज लुक काफी ब्यूटीफुल लग रहा है। मानसून के लिए ये बेस्ट चॉइस है।

स्लिम एम्ब्रॉयडरी साड़ी

आप इस तरह की स्लिम एम्ब्रॉडयरी साड़ी से भी खुद को अप्सरा बना सकती हैं। ऐसी साड़ियां सीमल दिखने के साथ काफी अट्रैक्टिव लगती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ