टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न में खेले जाने वाले दोनों मुकाबलों को बारिश के कारण रद कर दिया गया।
पहला मुकाबला आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच तो दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जाना था।
दो मैच रद्द होने के कारण ग्रुप-2 में 6 में से 4 टीमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और आयरलैंड 3-3 पॉइंट पर अटक गई हैं।
यदि भारतीय टीम सेमिफाइनल में पहुंचती है, तो इन्हीं टीमों में से किसी एक के साथ उसकी भिड़ंत हो सकती है।
इस वक्त भारतीय टीम ग्रुप-2 में टॉप है अगर वह बाकी मैच जीतकर टॉप पर रहती है तो सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगी।
वहीं, भारत अगर दूसरे नंबर पर रहता है तो उसका मुकाबला ग्रुप-1 की टॉप पर रहने वाली टीम से होगा।
बता दें भारत अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को खेलेगा।