दूसरों से जलने वालों में दिखते हैं ये संकेत


By Farhan Khan16, May 2024 01:20 PMjagran.com

जलन करने के संकेत

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि दूसरों से जलन करने वालों में क्या संकेत दिखाई देते हैं। आइए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानें।

नीचा दिखाना

वे व्यक्ति जो किसी दूसरे से ईर्ष्या करता है, उसका मकसद हर पल उसे नीचा दिखाना और खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना होता है।

कमियां तलाश करना

ईर्ष्यालु व्यक्ति की नजर हर पल उस इंसान की गतिविधियों पर टिकी रहती है, जिसमें वो कमियों की तलाश करता रहता है।

नकल करना

कुछ लोग जब किसी व्यक्ति की तरह बनना चाहते हैं, तो खुद को उससे सर्वश्रेष्ठ साबित करने के अलावा उसे कॉपी करने लगते हैं।

जलन का भाव

उसे उठने बैठने के तरीके से लेकर खान पान और पहनावे को फॉलो करते है, ताकि वे भी उन जैसे बन सकें। मगर मन ही मन उनके लिए जलन का भाव बना रहता है।

तुलना करना

वे लोग जिनका व्यवहार ईर्ष्यालु होता है। वे हर पल दूसरों से अपनी तुलना करते हैं।

सतर्क रहना

अगर आपका कोई दोस्त हर काम में खुद को आपसे कंपेयर करता है, तो उससे सतर्क रहने की आवश्यकता है।

कमियां ढूंढना

ऐसे लोग हर पल दूसरों में कमियों को तलाशने का प्रयास करते हैं। वे खुद को बेहतर और दूसरे व्यक्ति को गलत साबित करना चाहते हैं।

अगर आपको किसी व्यक्ति में ये संकेत नजर आते हैं तो उनसे आपको सतर्क रहना है। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com