दिमाग खराब होने पर दिखते हैं ये लक्षण, ऐसे करें बचाव


By Ashish Mishra20, Oct 2023 11:27 AMjagran.com

दिमाग

अक्सर लोगों के दिमाग में कई तरह के बातें चलती रहती हैं। इससे दिमाग पर निगेटिव प्रभाव पड़ता है। आइए जानते हैं कि दिमाग खराब होने पर कौन से लक्षण दिखाई देते हैं?

तनाव की समस्या

इस समस्या का सबसे ज्यादा असर दिमाग पर पड़ता है। व्यक्ति तनाव होने पर मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है।

सिर दर्द की समस्या

अगर आपके दिमाग में किसी भी तरह की परेशानी है तो सिर दर्द की समस्या हो सकती है। इसके अलावा उल्टी आना, मूड खराब होने की समस्या हो सकती है।

चेहरे पर रूखापन

दिमाग खराब होने पर चेहरे की कोशिकाएं मरने लगती हैं। इससे चेहरे पर रूखापन आने लगता है। इसके अलावा व्यक्ति के बोलने में भी बदलाव आने लगता है।

बुखार आना

अगर आपको कोई इंफेक्शन के बाद तेज बुखार आने लगे तो समझ जाइए कि यह दिमाग के खराब होने का लक्षण हो सकता है।

शरीर का संतुलन बिगड़ना

अगर आपको कमजोरी महसूस होने लगे। इसके अलावा मांसपेशियों और याददाश्त का कमजोर होना भी दिमाग खराब होने का लक्षण हो सकता है।

पर्याप्त नींद लेना

दिमाग को हेल्दी रखने के लिए पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी होता है। रोजाना 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद लेना चाहिए। इससे दिमाग एक्टिव रहता है।

धूम्रपान से दूरी

अक्सर लोग धूम्रपान करते हैं। इससे दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है। दिमाग को हेल्दी रखने के लिए धूम्रपान करने से बचना चाहिए।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ