Aarya 3: सुष्मिता सेन की मोस्ट अवेटेड सीरीज इस दिन होगी रिलीज


By Akanksha Jain15, Jan 2024 05:20 PMjagran.com

सुष्मिता की मोस्ट अवेटेड सीरीज

सुष्मिता सेन की मोस्ट अवेटेड सीरीज आर्या के तीसरे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म होते नजर आ रहा है।

आर्या

 सुष्मिता सेन ने साल 2020 में आई वेब सीरीज 'आर्या' से ओटीटी डेब्यू किया था। एक्ट्रेस की ये सीरीज दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। 

आर्या 2

इसके बाद 2021 में आर्या का सीजन 2 रिलीज हुआ। तीसरे सीजन का पहला पार्ट पिछले साल नवम्बर में आया था।

आर्या अंतिम वार

अब इस क्राइम सीरीज के आखिरी सीजन का अंतिम भाग रिलीज होने वाला है, जिसकी तारीख टीजर के साथ सामने आ गई है।

रिलीज डेट

आपको बता दें कि आर्या की आखिरी सीजन 9 फरवरी को रिलीज होगा। ये सीरीज डीज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप देख सकते हैं। 

शानदार टीजर

वेब सीरीज आर्या सीजन 3 का नया टीजर 8 जनवरी को रिलीज हुआ। टीजर को लोगों ने बहुत पसंद किया और अब सीरीज का इंतजार है।

एक्शन मोड में सुष्मिता

सुष्मिता सेन इस सीरीज में एक्शन मोड में नजर आई हैं। सीरीज में घरेलू महिला से माफिया बनने तक के सफर को दिखाया गया है।

आर्या की कास्ट

कास्ट की बात की जाए तो इस शानदार सीरीज में सुष्मिता के अलावा सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया और विकास कुमार अहम किरदारों में हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ