इमोशनल कर देंगे सुशांत के टॉप 10 गाने


By Shradha Upadhyay14, Jun 2023 12:56 PMjagran.com

सुशांत डेथ एनिवर्सरी

आज बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत की डेथ एनिवर्सरी है। आज ही के दिन 14 जून 2020 को सुशांत हमेशा के लिए हमे छोड़कर चले गए थे।

टॉप हिट सांग्स

आज हम आपको एक्टर के टॉप हिट सांग्स बताने जा रहे हैं। जिनको सुनकर आप भी इमोशनल हो जायेंगे।

जब तक

एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म का यह सांग 'जब तक' आज भी सुनकर लोगो को खूब पसंद आता है।

खैरियत

छिछोरे फिल्म का यह गाना 'खैरियत पूछो' आज भी इमोशनल करने पर मजबूर कर देता है।

लंबियाँ सी जुदाईयां

यह सांग फिल्म 'राब्ता' का है। जिसको सुनकर आज भी फैंस की आंखे भर आती हैं।

काफिराना

केदारनाथ फिल्म का यह गाना हर्ट टचिंग है। जिसको यू ट्यूब पर काफी सुना गया है।

चार कदम

फिल्म पीके का सांग 'चार कदम' भी हिट रहा था।

कौन तुझे

'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' यह सांग एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी का है। जो कि बेहद इमोशनल कर देता है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ