सूर्यकुमार यादव के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स


By Farhan Khan17, Feb 2023 02:13 PMjagran.com

सूर्यकुमार यादव

भारत के मिस्टर 360 डिग्री बैटर के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव के नाम कई रिकॉर्ड रहे, जिसने उनको हमेशा सुर्खियों में रखा।

तीन शतक

सूर्या दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बने थे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक जड़े।

ग्लेन मैक्सवेल

इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर समेत 6 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा।

सबसे तेज शतक

सूर्या के नाम टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम है। हालांकि पहले नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं, जिन्होंने 35 गेंदों में ही शतक लगाया हुआ है।

टी20 रैंकिंग

सूर्या को 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा वे आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हैं।

सर्वाधिक रन

सूर्यकुमार यादव साल 2022 में 31 मैच में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1,164 रन बनाए।

खिताब

सूर्यकुमार ने 8वीं बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।

डेब्यू

साल 2021 में सूर्यकुमार यादव ने इंटरनेशनल वनडे और टी20 डेब्यू किया था।

7 वनडे इंटरनेशनल

सूर्यकुमार यादव ने अभी तक खेले 7 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 267 रन बनाए हैं।