सूर्यकुमार को मिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, खेली थी रिकॉर्डतोड़ पारी


By Farhan Khan25, Jan 2023 05:55 PMjagran.com

सूर्यकुमार यादव

भारतीय क्रिकेट टीम के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों फॉर्म में चल रहे हैं।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

सूर्या ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 मैचों में 1164 रन बनाए थे।

क्रिकेटर ऑफ द ईयर

दमदार परफॉर्मेंस के चलते आईसीसी ने साल 2022 के लिए सूर्यकुमार को मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना है।

दूसरे नंबर के बल्लेबाज

एक कैलेंडर ईयर के मुताबिक सूर्यकुमार 1000 से ज्यादा टी20 रन बनाने वाले दुनिया में दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं।

सबसे ज्यादा सिक्स

सूर्यकुमार साल 2022 में 68 छक्के भी जड़ चुके हैं, जो कि फॉर्मेट के इतिहास में किसी बल्‍लेबाज द्वारा लगाए सबसे ज्‍यादा हैं।

टी20 वर्ल्ड कप

पिछले साल सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे।

60 की औसत से रन

इस टूर्नामेंट में सूर्या ने कुल 6 पारियां खेली, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक जड़ते हुए 60 की औसत से रन बनाए।