बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
40 की उम्र में भी सुरवीन चावला काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से फैंस के होश उड़ाती हैं।
अगर आप 40 की उम्र में हॉट दिखना चाहती हैं, तो सुरवीन चावला की इन ड्रेसेज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
40 प्लस महिलाएं पार्टी में सेसी दिखने के लिए थाई हाई स्लिट ड्रेस को जरूर ट्राई करें। एक्ट्रेस इस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं।
कामकाजी महिलाओं के पास कोट और पैंट जरूर होना चाहिए। इस तरह के आउटफिट 40 प्लस को क्लासी लुक देगा।
अगर आप मेहंदी फंक्शन के लिए लहंगा ढूंढ रही हैं, तो एक्ट्रेस के जैसे सिल्क लहंगा को कॉपी करें। इसके साथ उन्होंने शानदार ज्वेलरी कैरी की है।
40 की उम्र में कूल दिखना चाहती हैं, तो ऐसी प्रिंटेड ड्रेस को वॉडरोब में शामिल करें। इस तरह की ड्रेस गर्मियों के लिए बेस्ट है।
40 प्लस महिलाओं को साड़ी पहनना काफी पसंद होता है। अगर आप भी उनमें से हैं, तो ऐसी ड्रेस को ट्राई करना न भूलें।
सुरवीन चावला की इन ड्रेसेज को 40 प्लस महिलाएं कॉपी करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@surveenchawla)