Surbhi Jyoti के ये साड़ी-सूट पहनें, शादी में दिखेंगी अट्रैक्टिव


By Priyam Kumari24, Jan 2025 10:00 AMjagran.com

मशहूर एक्ट्रेस Surbhi Jyoti

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने सीरियल नागिन से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। सुरभि की एक्टिंग के साथ उनका फैशन सेंस के भी लाखों दीवाने हैं।

सुरभि ज्योति के साड़ी-सूट कलेक्शन

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन एक्ट्रेस हर आउटफिट में कहर ढाती हैं। आज हम आपको उनके साड़ी और सूट के कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

एंब्रॉयडरी कलीदार सूट

एंब्रॉयडरी कपड़े शादी-फंक्शन में खूब पहना जाता है। इस वेडिंग सीजन आप भी सुरभि का ये गोल्डन एंब्रायडरी कलीदार सूट को कैरी कर सकती हैं।

ऑर्गेंजा साड़ी

इन दिनों ऑर्गेंजा फैब्रिक काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप भी शादी में जाने के लिए साड़ी सर्च कर रही हैं, तो ऐसी एंब्रॉयडरी वर्क वाली ऑर्गेंजा साड़ी को ट्राई कर सकती हैं।

शरारा सूट

शादी में जाने के लिए सूट ढूंढ रही हैं, तो सुरभि के इस लुक को कॉपी करें। ब्लू कलर के शरारा सूट में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही हैं। उनका ये लुक फंक्शन के लिए बेस्ट है।

सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस इस ऑरेंज कलर की प्लेन सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन ब्लाउज पहना है, जो उनके लुक को क्लासी बना रहा है। आप भी ऐसे लुक से आइडिया ले सकती हैं।

जरदोजी वर्क अनारकली सूट

पिंक कलर की जरदोजी वर्क अनारकली सूट में सुरभि का लुक काफी रॉयल लग रहा है। इस तरह के सूट आप शादी-फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।

जॉर्जेट साड़ी

अगर आप हैवी साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं और कुछ लाइट वेट ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसी बेबी पिंक कलर की जॉर्जेट साड़ी को ट्राई कर सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@surbhijyoti)