ऑफिस में पहनें सुरभि चंदना जैसे सिंपल सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay15, Oct 2024 01:58 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना

सुरभि चंदना टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने टीवी की नागिन बनकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। डीवा कई हिट सीरियल्स का हिस्सा रही हैं।

फैशन आइकन सुरभि चंदना

अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के साथ अपने लुक्स को लेकर भी सेंसेशन बनी रहती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न सुरभि का हर अंदाज मॉडर्न होता है।

सुरभि चंदना सलवार-सूट

आज हम आपको सुरभि चंदना के सलवार-सूट दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप ऑफिस में पहनकर खुद को स्टाइलिश और खूबसूरत बना सकती हैं।

प्लाजो विद कुर्ती

आप डीवा की तरह ऑफिस में किसी भी कलर के प्लेन प्लाजो के साथ ऐसी नूडल स्ट्रैप चिकन वर्क कलरफुल कुर्ती को पेयर कर सकती हैं। ये यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट है।

धोती स्टाइल सूट

सुरभि का लाइट क्रीम कलर साटन धोती स्टाइल सलवार-सूट लुक आपके ऑफिस के लिए बेस्ट है। आप इसे ऑफिस में किसी भी खास दिन पहनकर जा सकती हैं।

चिकनकारी अनारकली सूट

आप एक्ट्रेस के जैसा व्हाइट अनारकली सूट से भी खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। इसके संग बिग ऑक्सीडाइज झुमके काफी सूट कर रहे हैं।

सिंपल पेंट सूट

सुरभि चंदना ब्लैक कलर की प्लेन कॉटन कुर्ती विद प्रिंटेड प्लाजो में काफी स्मार्ट लग रही हैं। ऑफिस में वियर करने के लिए ऐसे सूट बेस्ट रहते हैं।

फ्रंट कट प्लाजो सूट

आपको यदि ऑफिस में सबकी तारीफ चाहिए तो आप एक्ट्रेस की तरह व्हाइट प्लाजो येलो फ्रंट कट कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको ब्यूटीफुल लुक देगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ