मेकअप चेहरे के साथ-साथ आउटफिट के लुक में चार चांद लगाता है। क्या आप पार्टी-शादी में सिंपल और स्टाइलिश दिखने के लिए कुछ क्लासी मेकअप ट्राई करना चाहती हैं? अगर हां, तो Surbhi Chandna के लुक्स आपके लिए बेस्ट है।
गॉर्जियस दिखने के लिए एक्ट्रेस की ये चमकदार स्मोकी आईज मेकअप को जरूर ट्राई करें। ये आपके एथनिक से लेकर वेस्टर्न लुक को निखार के दिखाएगा।
लड़कियां ग्लैमरस लुक लेने के लिए अपने चेहरे पर लाइट आईशैडो, लिपस्टिक और हाइलाइटर का उपयोग करती हैं। यह लड़कियों का पसंदीदा मेकअप स्टाइल है।
एक्ट्रेस ने खूबसूरत ड्रेस के साथ सटल मेकअप कैरी किया है। आप भी वेडिंग फंक्शन में ग्लैमरस लुक लेने के लिए इस मेकअप को कॉपी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस Surbhi के लिप्स का न्यूड शेड आजकल यंग गर्ल्स को काफी पसंद आता हैं। आप इस शेड को लगाकर अपने मिनिमल मेकअप में चार-चांद लगा सकती हैं।
डीसेंट और कैजुअल मेकअप लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इस मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं। हैवी मस्कारे के साथ लाइट पिंक आईशैडो और पिंक लिप्स चेहरे को काफी हाईलाइट कर रहे है।
डार्क न्यूड लिप्स के साथ लाइट डार्क आईशैडो में एक्ट्रेस बेहद अट्रैक्टिव लग रही है। शादी और पार्टी में इस मेकअप को ट्राई करके अपने चेहरे की रौनक को दोगुना कर सकती हैं।
ग्लैमरस लुक के लिए यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के इन मेकअप लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@officialsurbhic)