सनी लियोन के इन 10 बोल्ड लुक्स पर टिकी रहेंगी निगाहें


By Priyam Kumari23, May 2025 06:00 PMjagran.com

बी-टाउन की बोल्ड एक्ट्रेस

अपने बोल्ड लुक्स की वजह से चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह हर एक लुक से फैंस के होश उड़ा देती हैं।

Sunny Leone के लुक्स

सनी लियोन का ड्रेसिंग सेंस बेहद बोल्ड और सेसी है। आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के सेसी लुक्स पर।

हॉट रेड शिमर लुक

हॉट रेड कलर की शिमरी ड्रेस में सनी लियोन कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उनका यह लुक फैंस ने खूब पसंद किया।

कट आउट लुक

सनी लियोन ने बन हेयर स्टाइल के साथ ब्लैक कट आउट ड्रेस कैरी की है, जो उनके लुक को सेसी बना रहा है।

थाई स्लिट लुक

एक्ट्रेस ने अपने लुक को हॉट बनाने के लिए थाई स्लिट ड्रेस पहनी है। इसके साथ उन्होंने बालों को बांधकर रखा है, जो लुक को क्लासी बना रहा है।

रफल साड़ी लुक

सनी लियोन इंडियन वियर में भी बला की खूबसूरत लगती हैं। इस फोटो में उन्होंने ग्रीन रफल साड़ी को खूबसूरत इयररिंग्स के साथ पहनी है।

ट्रेंडी क्रॉप टॉप लुक

सनी ने आगे से बालों को खुला करके पीछे से बन बनाया है, जिसके साथ क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट भी कैरी की है।

क्लासी थ्री पीस लुक

सनी लियोन ने नियॉन कलर की थ्री पीस सेट में स्टाइलिश और क्लासी नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने पोनी हेयर स्टाइल बनाया हुआ है।

सनी लियोन के इन हॉट लुक्स को देखकर फैंस की नजरें टिक गई थी। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@sunnyleone)