बॉलीवुड के किंग खान यानी शाह रूख खान आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज हम किंग खान नहीं बल्कि उनकी लाड़ली की बात करने जा रहे हैं।
किंग खान की लाड़ली बेटी का नाम सुहाना खान है, जो बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। आज हम आपको सुहाना की एजुकेशन के बारे में बताएंगे-
सुहाना खान का जन्म 22 मई 2000 को मुंबई में हुआ था। सुहाना खान का एक बड़ा और एक छोटा भाई है।
बॉलीवुड के बाकी स्टार किड्स की तरह ही सुहाना खान ने भी धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की है।
सुहाना खान 2019 में ग्रेजुएट हुई थी। सुहाना ने Ardingly College England से ग्रेजुएशन किया है। स्कूल के बाद सुहाना विदेश चली गई थी।
ग्रेजुएशन के बाद सुहाना खान ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक्टिंग और ड्रामा सीखा। सुहाना खान कई थिएटर शो का हिस्सा रह चुकी हैं।
सुहाना खान को फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है। स्कूल में सुहाना खान फुटबॉल टीम की कैप्टन थी और शानदार खेलती थी।
सुहाना खान ने नेटफ्लिक्स की फिल्म आर्चरी से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है। इस फिल्म में सुहाना के अलावा खुशी कपूर और अगस्त्या नंदा भी नजर आए हैं।