यंग गर्ल्स Diwali पर पहनें सुहाना खान जैसी Hot साड़ियां


By Shradha Upadhyay16, Oct 2024 11:00 PMjagran.com

सुहाना खान शाहरुख लाड़ली

सुहाना खान बॉलीवुड के हिट एक्टर शाहरुख खान की लाड़ली हैं। 'द आर्चीज' के जरिये एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली सुहाना कई अन्य फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

फैशन आइकन सुहाना

एक अभिनेत्री होने के साथ सुहाना फैशन आइकन भी हैं। जिनका हर लुक सोशल मीडिया पर आते ही चंद मिनटों में तेजी से वायरल होने लगता है। यंग गर्ल्स उनको खूब कॉपी करती हैं।

फैशन आइकन सुहाना खान

हॉट साड़ी लुक्स कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में आपने भी यदि अबतक डिसाइड नहीं किया है कि आपको क्या पहनना है। तो आप सुहाना की इन हॉट साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं।

सिक्विन वर्क साड़ी

यंग गर्ल्स एक्ट्रेस की जैसी क्रीम कलर सितारों वर्क वाली साड़ी नूडल स्ट्रैप हाल्टर नेक ब्लाउज में बोल्ड नजर आएंगी। दिवाली के लिए ये बेस्ट लुक है।

नेटिड साड़ी लुक

आप सुहाना खान के पीच कलर नेटिड सिक्विन वर्क साड़ी हैवी वर्क कोल्ड शोल्डर ब्लाउज लुक को भी कॉपी कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां त्योहारों पर खिलती हैं।

टसल लेस साड़ी

यदि आपको कुछ सिंपल सा लुक चाहिए तो डीवा की तरह प्लेन टसल लेस साड़ी से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसके संग हैवी वर्क शिमरी ब्लाउज पहनें।

पर्ल वर्क साड़ी

अभिनेत्री की क्रीम कलर की पर्ल और चिकन वर्क हैवी साड़ी बेहद खूबसूरत लुक दे रही है। साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज लुक को हॉट बना रहा है।

ट्रांसपेरेंट साड़ी लुक

यदि आपका भी सुहाना की तरह कर्वी फिगर है तो उसके लिए ऐसी ट्रांसपेरेंट साड़ी बेस्ट रहेगी। दिवाली पर आप इस लुक को जरूर ट्राई करें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ