स्लिम गर्ल्स Prajakta Koli जैसे आउटफिट्स करें स्टाइल


By Priyam Kumari19, Aug 2025 10:54 AMjagran.com

Mismatched फेम एक्ट्रेस

डिजिटल दुनिया की फेमस एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उन्होंने मिसमैच्ड वेब सीरीज से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की।

Prajakta Koli का लुक्स

प्राजक्ता कोली रियल लाइफ में भी बेहद गॉर्जियस हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।

स्लिम गर्ल्स के लिए फैशन टिप्स

एक्ट्रेस का फैशन सेंस कमाल का है। स्लिम गर्ल्स प्राजक्ता के इन आउटफिट्स से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

मिडी ड्रेस

प्राजक्ता ने हाई हील्स के साथ हॉट मिडी ड्रेस पहनी है, जो उन्हें हॉट और क्यूट लुक दे रहा है। स्लिम गर्ल्स पर ऐसी ड्रेस खूब जचती है।

को-ऑर्ड सेट

स्लिम गर्ल्स स्टाइलिश और मॉडर्न लुक के लिए को-ऑर्ड सेट को ऑप्शन में रखें। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी कैरी करें।

चैक फ्रॉक ड्रेस

ऑफिस गोइंग गर्ल्स एक्ट्रेस जैसी चैक फ्रॉक ड्रेस को भी ट्राई कर सकती हैं। यह स्लिम गर्ल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

नेट साड़ी

अगर आप स्लिम फिगर पर साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इन नेट साड़ी लुक को रीक्रिएट करें।

प्लाजो सूट

यंग गर्ल्स सादगी भरा लुक पाने के लिए प्लाजो सूट को वॉडरोब में शामिल करें। यह आपको ब्यूटीफुल लुक देगा।

प्राजक्ता के इन लुक्स को यंग गर्ल्स कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@mostlysane)