Geeta Maa के नाम से फेमस बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस - डांसर आउटफिट को लेकर ट्रेंड करती हैं। Chubby गर्ल्स के लिए एक्ट्रेस का फैशन एकदम परफेक्ट है। आइए देखते हैं।
एक्ट्रेस ने डार्क कलर के प्लाजो के साथ प्रिंटेड लॉन्ग ओर स्टाइलिश शर्ट कैरी की है। शर्ट की स्लीव्स का डिजाइन काफी यूनिक और स्टनिंग लुक दे रहा है। आप बोल्ड मेकअप के साथ लुक को कॉपी करें।
Geeta इस रेड अफगानी सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने बोल्ड और स्मोकी आई मेकअप के साथ लुक को अट्रैक्टिव और रॉयल बनाया है।
Chubby गर्ल्स शादी में गॉर्जियस दिखने के लिए एक्ट्रेस के धोती स्टाइल आउटफिट को कॉपी कर सकती हैं। साथ ही, टॉप का वन शोल्डर लुक हॉट लग रहा है।
Geeta ने फ्लोरल स्कर्ट के साथ शर्ट स्टाइल सूट को कैरी किया है। साथ ही, उनके सन ग्लास लुक में चार-चांद लगा रहे है। ऑफिस जाने वाली Chubby गर्ल्स लुक को कॉपी कर सकती हैं।
ब्लैक एंड व्हाइट का कॉम्बिनेशन काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। Geeta ने ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और बोल्ड मेकअप के साथ लुक को कैरी किया है।
Geeta का ये डबल शेड काफ्तान सूट काफी रॉयल लुक दे रहा है। आप सूट को न्यूड मेकअप के साथ फंक्शन में स्पॉटलाइट बनने के लिए पहन सकती हैं। साथ ही, सिल्वर इयररिंग्स लुक में चार चांद लगा देंगे।
Chubby गर्ल्स शादी में स्टाइलिश और स्लिम दिखने के लिए एक्ट्रेस की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। आप लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए सिल्वर वी शेप नेकलेस को ट्राई करें।
Chubby गर्ल्स स्लिम और अट्रैक्टिव दिखने के किए एक्ट्रेस गीता कपूर के आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@geeta_kapurofficial)