शादी के फंक्शन में मेकअप लुक को खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाता है। क्या आप चाहती हैं कि आपका चेहरा बोल्ड और अट्रैक्टिव ग्लोइंग लुक दे, तो ये स्टोरी आपके लिए परफेक्ट है। आप Isha Malviya के नेचुरल और क्लासी मेकअप लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
यंग गर्ल्स में शादियों में अपने लुक को बेहतरीन बनाने के लिए लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक के शेड को चुन सकती हैं। यह आपके डिसेंट और क्लासी लुक को बेहद हाइलाइट करेगा।
आप शादी में हैवी लहंगे, साड़ी और हैवी ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस जैसा न्यूड मेकअप ट्राई के सकती हैं। यह आपको महफिल की स्पॉट लाइट बनाएगा।
शादी में डीसेंट और कैजुअल मेकअप लुक चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का यह मेकअप काफी पसंद आएगा। आउटफिट को स्टनिंग लुक देने के लिए आप गालों को हाइलाइट करके थोड़ा सा पिंक ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आंखों को डिसेंट और नो मेकअप-मेकअप लुक देना चाहती हैं, तो यह सॉफ्ट आईशैडो आपके लिए परफेक्ट हैं। सिंपल साड़ी और ड्रेस के साथ आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
Isha ने शिमरी क्रीम आईशैडो से आंखों को ग्लिटरी लुक दिया है, जो देखने में बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। आप हैवी लहंगे में अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए इस आई मेकअप को ट्राई कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने आउटफिट को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए लाइट मेकअप के साथ विंग लाइनर को अप्लाई किया है। शादी में पर्सनैलिटी को क्लासी, बोल्ड और गॉर्जियस लुक देना चाहती हैं, तो यह मेकअप परफेक्ट है।
मस्कारा आंखों के साथ ऑउटफिट को अट्रैक्टिव बनाता है। यह आई लेशेज को लंबी और हैवी दिखाता है। महिलाएं इस लुक को बेहद पसंद करती है। साथ ही, सिंपल और एलिगेंट लुक देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।
आप एलिगेंट दिखने के लिए एक्ट्रेस के इन मेकअप लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@isha__malviya)