एथनिक+वेस्टर्न आउटफिट्स पर बनाएं Simran के हेयर स्टाइल


By Akshara Verma07, Jul 2025 12:30 PMjagran.com

Simran के क्लासी हेयर स्टाइल

एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट्स में ग्लैमरस लुक कैरी करने के लिए आप स्टाइलिश और डिसेंट हेयर स्टाइल की तलाश कर रही हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस Simran Choudhary के इन हेयर स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

स्ट्रेट हेयर स्टाइल

फॉर्मल और एथनिक आउटफिट में रॉयल और क्लासी दिखने के लिए आप एक्ट्रेस के इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। यह लुक को काफी एलिगेंट बनाएगा।

लो बन हेयर स्टाइल

रॉयल और क्लासी लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। यह आपकी साड़ी को लहंगे में चार चांद लगा देगा।

हाफ टाई हेयर स्टाइल

यह हेयर स्टाइल बनाने में काफी ईजी होता है। आजकल सभी लड़कियां हर आउटफिट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए हाफ टाई को बनाती हैं।

स्टाइलिश हेयर स्टाइल

यह हेयर स्टाइल आजकल ट्रेंड में है। ज्यादातर लड़कियां अपने लुक को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाने के लिए इस हेयर स्टाइल को कैरी करती हैं।

लाइट कर्ली वेव्स

एक्ट्रेस के बालों में कर्ली वेव्स हमेशा ही बहुत सुंदर लगते हैं। यह लुक बेहद कूल और ट्रेंडी है, जिसे आप पार्टी से लेकर ऑफिस में क्लासी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

मेसी बन

आप इस मेसी बन हेयर स्टाइल को कैजुअल आउटिंग में बनाकर लुक को महफिल में सबसे अलग दिखा सकती हैं। इस लुक को आप अट्रैक्टिव बॉडीकॉन ड्रेस और साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

सिंपल एंड एलिगेंट हेयर स्टाइल

एक्ट्रेस का यह हेयर स्टाइल काफी सिंपल और अच्छा लुक दे रहा है। महिलाएं भी इस स्टाइल को गजरा लगा कर बना सकती हैं। साथ ही, यह आपके एथनिक और वेस्टर्न लुक्स में चार-चांद लगा देगा।

आउटफिट की चमक को दोगुना करने के लिए आप एक्ट्रेस के इन क्लासी हेयर स्टाइल को कैरी करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@simranchoudhary)