अगर आप 41 की उम्र में ग्लैमरस, अट्रैक्टिव और स्टाइलिश ड्रेस पहनकर अपनी ननद को जलाना चाहती हैं तो Gauahar के फैशन सेंस को कॉपी करें। इससे आप 25 साल की हॉट मॉडल दिखाई देंगी।
आप इस ऑफ शोल्डर ड्रेस को सेसी लुक लेने के लिए से पहन सकती हैं। इस ड्रेस पर डायमंड का पेंडेंट लुक को काफी सुंदर बना देगा।
पिकनिक या नॉर्मल हैंगआउट पर इस ऑफ शोल्डर जंपसूट को पहनकर बॉसी लुक ले सकती हैं। इस आउटफिट को देखकर आपकी ननद को काफी जलन महसूस होगी।
41 साल की उम्र में भी आप ऑल ब्लैक लुक लेकर काफी बॉसी और सेसी वाइब दे सकती हैं। इसके साथ गोल्डन इयररिंग्स आपको काफी एलिगेंट लुक देंगे।
अगर आप शादियों में साड़ी पहनकर थक गई हैं और कुछ ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो लुक आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इससे आप पार्टी में काफी अट्रैक्टिव और खूबसूरत लगेंगी।
इस ड्रेस का कलर देखने में ही काफी अट्रैक्टिव हैं। इस ड्रेस को आप किसी इवंट में कैरी कर सकती हैं, जहां आपको यह काफी एलिगेंट लुक देगा।
इस ड्रेस में Gauahar काफी खूबसूरत लग रही हैं। आप भी इस स्टाइल को ट्राई करें और Gauahar से इंस्पिरेशन लेकर इस ड्रेस के साथ कर्ली हेयर को पेयर करें।
ननद को फैशन के मामले में चौंका देना चाहती है, तो आप Gauahar Khan के आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लें। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (Gauahar Khan)