ब्लैक सूट में अट्रैक्टिव दिखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स


By Priyam Kumari14, Mar 2025 11:00 AMjagran.com

ब्लैक आउटफिट टिप्स

फैशन और ट्रेंड चाहे कितना भी बदल जाए, लेकिन ब्लैक कलर हर किसी की पहली पसंद होती है। ब्लैक एक ऐसा रंग है, जिसे पहनकर लोगों का लुक सबसे अलग और खूबसूरत दिखता है।

ब्लैक ड्रेस में कैसे दिखें खूबसूरत?

अक्सर महिलाएं शादी-पार्टी में ब्लैक कलर के आउटफिट कैरी करना पसंद करती हैं। ऐसे आउटफिट महिलाओं को ग्रेसफुल और गॉर्जियस लुक देता है।

ब्लैक सूट के लिए स्टाइलिंग टिप्स

अगर आप भी ब्लैक लवर हैं, तो आप किसी पार्टी में ब्लैक सूट में अट्रैक्टिव दिखने की चाह रखती हैं, तो इन टिप्स की मदद से लुक को खास और अलग बना सकती हैं।

सही होना चाहिए स्टाइल

अगर आप किसी खास मौके पर ब्लैक सूट पहनना है, तो उसका स्टाइल कार्यक्रम के हिसाब से ही होना चाहिए। जैसे अनारकली सूट या प्लाजो सूट ट्राई करें।

दुपट्टा करें कैरी

अपने सूट लुक में बला की खूबसूरत दिखने के लिए दुपट्टा जरूर कैरी करें। इसमें आपका लुक रॉयल और क्लासी लगेगा।

मेकअप और हेयर स्टाइल

ब्लैक सूट के साथ हेयर स्टाइल और मेकअप का भी खास ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ आप वेवी ओपन हेयर या लो बन एलिगेंट लुक देगा। सूट के साथ नॉर्मल मेकअप ही रखें।

एक्सेसरीज सही होना चाहिए

ब्लैक सूट के साथ आप चांदबाली, स्टेटमेंट या झुमके कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को और निखारने में मदद करेगा।

फुटवियर जरूरी

अपने सूट लुक को शानदार बनाने के लिए सही फुटवियर का चुनाव करना जरूरी है। सूट के साथ हाई हील्स या ब्लॉक हील्स कैरी करें।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram & Canva