Styling Tips: बनारसी साड़ी को परफेक्ट लुक देने के लिए ट्राई करें ये टिप्स


By Akshara Verma30, Dec 2024 02:28 PMjagran.com

बनारसी साड़ियों के स्टाइलिंग टिप्स

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जो फैशन की दुनिया में सदाबहार है। आजकल के बदलते दौर में बनारसी साड़ियों को अलग-अलग तरीके से कैरी किया जाता हैं। आइए उनमें से कुछ खास तरीकों के बारे में जानते हैं ।

किस तरह की ज्वेलरी करें स्टाइल

साड़ी को टेंपल ज्वेलरी,चोकर नेकलेस या लंबा रानी हार के साथ पहन सकती हैं। अगर गले में कुछ नहीं पहनना चाहती हैं, तो हैवी झुमकी इयररिंग्स पहनकर भी लुक को पूरा कर सकती हैं।

ब्लाउज का करें सिलेक्शन

बनारसी साड़ियों के साथ ज्यादातर डीप नेक वाले कंट्रास्ट ब्लाउज को पहनने, जो आपको एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देगा।

बनारसी साड़ी में मॉडर्न टच

आजकल यंग गर्ल्स ऐसी साड़ियों के साथ मॉडर्न टच देने के लिए ब्लाउज की जगह मैचिंग या ब्लैक कलर के टॉप को पहनना पसंद करती हैं।

ड्रेपिंग स्टाइल

बनारसी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए खुले पल्लू और गुजराती स्टाइल के पल्लू को ट्राई कर सकती हैं।

अट्रैक्टिव हेयर स्टाइल

साड़ी के साथ टाइट बन और कर्ली हेयर स्टाइल आपके लुक को खूबसूरत लुक देगा, जिसे महफिल में सब देखते रह जायेंगे। टाइट बन के साथ आप मांग टिक्का भी ट्राई कर सकती हैं।

लाइट न्यूड मेकअप

यंग गर्ल्स के लिए न्यूड मेकअप ट्रेंड में है। लाइट पिंक आईशैडो, नेचुरल ब्लश और डीप ब्राउन लिपस्टिक साड़ी के लुक में चार चांद लगा देगा।

बनारसी साड़ी के साथ हैंडबैग

बनारसी साड़ी के साथ स्टाइलिश और रॉयल लुक देने वाले हैंडबैग को कैरी करें, जो आपकी पर्सनैलिटी को निखार कर दिखाएगा।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Freepik and Canva