Styling Tips: महिलाएं कुल लुक के लिए शर्ट को कैसे करें स्टाइल?


By Akshara Verma01, Apr 2025 01:30 PMjagran.com

शर्ट के लिए क्लासी स्टाइलिंग टिप्स

गर्मियों में ज्यादातर लड़कियों को शर्ट पहनना पसंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शर्ट वेस्टर्न के अलावा इंडो-वेस्टर्न लुक भी दे सकती है। आइए टिप्स जानने के लिए आइए नजर डालते हैं स्टोरी पर।

शर्ट विद शॉर्ट्स

नॉर्मल हैंगआउट या वेकेशन पर स्टाइलिश लुक कैरी करने के लिए आप सिंपल शर्ट को डेनिम या सिंपल शॉर्ट के साथ पहनकर अट्रैक्टिव लुक कैरी कर सकती हैं। यंग गर्ल्स इस स्टाइल को एक बार जरूर ट्राई करें।

जींस के साथ करें स्टाइल

आप ऑफिस या कॉलेज में खूबसूरत लुक के लिए लॉन्ग शर्ट को हाई- वेस्ट जींस के साथ पहन सकती हैं। साथ ही, आप शर्ट के लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए जींस में टक-इन करके भी कैरी कर सकती हैं।

शर्ट को साड़ी संग करें स्टाइल

आप शर्ट से वेस्टर्न लुक के साथ-साथ एथनिक लुक भी ट्राई कर सकती हैं, जी हां। यंग गर्ल्स कॉलेज में या सिंपल पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए कॉटन की साड़ी के साथ शर्ट को ब्लाउज की तरह कैरी करके मॉडर्न लुक ले सकती हैं।

बेल्ट लगाएं

आप कॉलेज या पार्टी में सेसी और हॉट लुक के लिए वाइट शर्ट के साथ कॉर्सेट बेल्ट का उपयोग कर सकती हैं। साथ ही, आप शर्ट को बेल्ट के साथ पहनकर कमर को भी हाइलाइट कर सकती हैं।

नॉट शर्ट

आप अपनी सिंपल शर्ट को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए शर्ट में नॉट स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लुक देता हैं। साथ ही, आप नॉट शर्ट को डेनिम स्कर्ट के साथ स्टाइल करें।

ओवरसाइज शर्ट विद स्कर्ट

आजकल ओवरसाइज शर्ट का फैशन काफी ट्रेंड में हैं। यंग गर्ल्स स्कर्ट के साथ ओवरसाइज शर्ट को पहनकर एलिगेंट लुक ले सकती हैं। आप फ्रेंड्स के साथ घूमने जा रही हैं, तो इस स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik