पार्टी+फंक्शन में ग्लैमरस दिखने के लिए यंग गर्ल्स कॉपी करें Bhumi के आउटफिट्स


By Akshara Verma07, Apr 2025 09:00 PMjagran.com

Bhumi के स्टाइलिंग टिप्स

आप हर पार्टी और हर ऑकेजन में मॉडर्न और खूबसूरत दिखने के लिए Bhumi Pednekar के स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपने गॉर्जियस लुक्स को लेकर हमेशा फेमस रहती हैं।

यंग गर्ल्स के लिए क्लासी फैशन लुक्स

Bhumi के आउटफिट्स के साथ मेकअप और हेयर स्टाइल लुक्स देखने में ही यूनिक लगते हैं। साथ ही, यह हॉट और सेसी लुक्स यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं। आप ग्लैमरस दिखने के लिए एक्ट्रेस के आउटफिट्स और स्टाइल को ट्राई करें।

स्टाइलिश लहंगा

शादी में सबसे खूबसूरत और हॉट लुक के लिए एक्ट्रेस का यह स्टाइलिश लहंगे एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं। यंग गर्ल्स डार्क मेकअप के साथ लहंगे को पहनकर मेहफिल की जान बन सकती हैं।

हॉट ब्लाउज

सिंपल साड़ी में हॉट लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस के ब्लाउज स्टाइल को जरूर ट्राई करें। यह देखने के साथ-साथ लुक में भी चार-चांद लगा रहा हैं। स्लिम गर्ल्स के लिए यह ब्लाउज बेस्ट है।

डार्क मेकअप

शॉर्ट और लॉन्ग ड्रेसेज के साथ पार्टी में अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस के मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस का आई मेकअप देखने में भी काफी एलिगेंट लग रहा है।

रॉयल सूट

फंक्शन में हॉट के साथ गॉर्जियस दिखने के लिए आप एक्ट्रेस के क्रिम कलर के लॉन्ग सूट को ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं। यह सूट रिशेपशन पार्टी के लिए बेस्ट ऑउटफिट है।

लॉन्ग ड्रेस

यंग गर्ल्स नॉर्मल हैंगआउट पर गॉर्जियस दिखने के लिए एक्ट्रेस की लॉन्ग ड्रेस के साथ गोल्डन स्टाइलिश चंकी ज्वेलरी पहन सकती हैं। साथ ही, कर्ली हेयर स्टाइल ड्रेस के साथ काफी खूबसूरत लगेंगे।

शिमरी लहंगा

एथनिक लुक में हॉट और सेसी दिखने के लिए आप एक्ट्रेस के शिमरी लहंगे को वियर करें। साथ ही, लाइट वेव्स के साथ मेसी बन हेयर स्टाइल आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा।

आप एक्ट्रेस के आउटफिट और स्टाइल को कॉपी करके मॉडल जैसी लग सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@bhumipednekar)