लहंगे-साड़ी और सूट संग पहनें डिजाइनर Stud Earrings


By Akshara Verma08, May 2025 08:00 PMjagran.com

डिजाइनर स्टड इयररिंग्स

स्टड इयररिंग्स आजकल काफी ट्रेंड में है। लहंगे और साड़ी संग पहनने के लिए अगर आप डिजाइनर और अट्रैक्टिव स्टाइल वाले स्टड इयररिंग्स की तलाश कर रही हैं, तो एक बार इस स्टोरी पर नजर जरूर डालें।

स्टोन स्टड इयररिंग्स

लहंगे में रॉयल लुक लेने के लिए आप इन स्टोन स्टड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इसका लुक आपके आउटफिट को रॉयल बनाएगा।

स्क्वायर स्टड इयररिंग्स

ग्रीन कलर के बड़े स्टोन के साथ छोटे छोटे स्टोन इयररिंग्स को अट्रैक्टिव बना रहा है। आप सिंपल साड़ी संग इन्हें कैरी कर सकती हैं।

ग्रीन स्टोन स्टड इयररिंग्स

अगर आप स्टाइलिश एथनिक आउटफिट्स के साथ कानों में सिंपल और डिसेंट इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा।

गोल्डन स्टड इयररिंग्स

आप हैवी नेकलेस के साथ पहनने के लिए छोटे इयररिंग्स को ढूंढ रही हैं, तो ये डिजाइनर गोल्डन स्टड इयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

स्टाइलिश स्टड इयररिंग्स

आजकल लड़कियों को सिंपल और एलिगेंट लुक देने वाले स्टड इयररिंग्स कैरी करना पसंद है। वह इन्हें सिंपल से लेकर हैवी आउटफिट्स के साथ कैरी कर लेती है।

पर्ल इयररिंग्स

महफिल में लुक को अट्रैक्टिव और रॉयल लुक देने के लिए आप एक्ट्रेस के इन डिजाइनर इयररिंग्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसमें पर्ल का गोल गोल डिजाइन काफी यूनिक लुक दे रहा है।

अट्रैक्टिव स्टड इयररिंग्स डिजाइन

सिल्वर और गोल्डन के यह अट्रैक्टिव स्टड इयररिंग्स का डिजाइन काफी यूनिक और क्लासी है। यंग गर्ल्स के साथ-साथ महिलाएं भी इन्हें पहन सकती हैं।

अगर आपको लंबे की जगह छोटे और सिंपल लुक देने वाले इयररिंग्स पहनना पसंद है, तो इन स्टड इयररिंग्स को जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram