टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं!' में नजर आने के बाद सौम्या घर-घर में फेमस हो गईं।
'भाभी जी घर पर हैं!' ने सौम्या को गोरी मेम के नाम से पॉप्यूलैरिटी दिलाई।
शो में सौम्या, विभूति नारायण मिश्रा की पत्नी का किरदार निभाती थीं।
शो में सौम्या में अपने गॉर्जियस नेट साड़ी लुक से सबको इम्प्रेस करती थीं।
सौम्या रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं और अक्सर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती हैं।
टॉप पर होने के बावजूद सौम्या ने शो को अचानक अलविदा कह दिया, इसके पीछे उन्होंने शो में उनके लिए कुछ नया न होने को वजह बताया ।
ट्रेडनिशल हो या वेस्टर्न सौम्या अपने हर लुक से फैंस को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं।
सौम्या ने साल 2016 में बिजनेसमैन सौरभ देवेंद्र सिंह संग शादी कर अपना घर बसा लिया। इस शादी से उन्हें एक बेटा है।
अपनी घर गृहस्थी में रम चुकी सौम्या कई बार अपनी अमेजिंग तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर देती हैं।