'भाभी जी घर पर हैं!' की दिलकश सौम्या टंडन


By Vaishali Chandra29, Jul 2022 04:42 PMjagran.com

'भाभी जी घर पर हैं!' की गोरी मेम

टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं!' में नजर आने के बाद सौम्या घर-घर में फेमस हो गईं।

'गोरी मेम' सौम्या

'भाभी जी घर पर हैं!' ने सौम्या को गोरी मेम के नाम से पॉप्यूलैरिटी दिलाई।

भाभी जी घर पर है! में सौम्या का किरदार

शो में सौम्या, विभूति नारायण मिश्रा की पत्नी का किरदार निभाती थीं।

सौम्या के फेसम साड़ी लुक

शो में सौम्या में अपने गॉर्जियस नेट साड़ी लुक से सबको इम्प्रेस करती थीं।

रियल लाइफ में हैं बोल्ड

सौम्या रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं और अक्सर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती हैं।

सौम्या ने अचानक छोड़ा शो

टॉप पर होने के बावजूद सौम्या ने शो को अचानक अलविदा कह दिया, इसके पीछे उन्होंने शो में उनके लिए कुछ नया न होने को वजह बताया ।

सौम्या के डिफरेंट लुक

ट्रेडनिशल हो या वेस्टर्न सौम्या अपने हर लुक से फैंस को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं।

सौम्या की पर्सनल लाइफ

सौम्या ने साल 2016 में बिजनेसमैन सौरभ देवेंद्र सिंह संग शादी कर अपना घर बसा लिया। इस शादी से उन्हें एक बेटा है।

सौम्या का घर

अपनी घर गृहस्थी में रम चुकी सौम्या कई बार अपनी अमेजिंग तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर देती हैं।

Photo Credot: Instagram/Saumya Tandon