2024 का अगस्त महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए अच्छा साबित होगा। दरअसल, इस महीने में थियेटर और ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। आइए देखें लिस्ट।
इस लिस्ट में पहला नाम जान्हवी कपूर की फिल्म 'उलझ' (Ulajh) का है। यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की सीक्वल फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) भी 15 अगस्त को थियेटर में दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है।
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'खेल खेल में' (Khel Khel Mein) 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।
जॉन अब्राहम शरवरी और तमन्ना भाटिया की फिल्म 'वेधा' (Vedha) भी इसी दिन 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही है। ऐसे में इस दिन तीन फिल्मों का क्लेश देखने को मिलेगा।
अजय देवगन की शानदार फिल्म ' औरों में कहां दम था' 2 अगस्त को सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखाएंगी। मूवी में अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी देखने को मिलेगी।
इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म तापसी पन्नू की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिलीज होने जा रही है। जो कि 9 अगस्त को रिलीज होगी।