पेट दर्द अक्सर हल्की समस्या लगती है, लेकिन यह कई गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है। सही समय पर पहचान और इलाज बहुत जरूरी है। आइए जानें इसके पीछे के गंभीर कारण।
ज्यादा तला-भुना, मसालेदार या फास्ट फूड खाने से पेट में गैस बन सकती है। अपच से पेट फूलना, जलन और हल्का दर्द महसूस होता है।
पेट या आंत की परत में घाव होने पर तेज जलन और दर्द महसूस होता है। खाली पेट दर्द बढ़ जाता है और खाना खाने से थोड़ी राहत मिलती है। ज्यादा मसाले और शराब से बचें। डॉक्टर की सलाह से दवा लें।
फूड पॉइजनिंग या वायरस के कारण पेट दर्द, उल्टी और दस्त हो सकते हैं। कभी-कभी बुखार भी हो सकता है। साफ-सफाई का ध्यान रखें और हाइड्रेटेड रहें।
अपेंडिक्स की सूजन अचानक तेज दर्द पैदा कर सकती है, खासकर पेट के दाहिने निचले हिस्से में। उल्टी, बुखार और भूख न लगना इसके लक्षण हो सकते हैं।
IBS में पेट में बार-बार दर्द, सूजन, कब्ज या दस्त जैसी समस्याएं होती हैं। तनाव और गलत खानपान इसे बढ़ा सकते हैं। हल्का और फाइबर युक्त आहार लें, और तनाव कम करें।
किडनी या मूत्र मार्ग में संक्रमण पेट, पीठ और कमर में दर्द पैदा कर सकता है। जलन और बार-बार पेशाब आना इसके संकेत हैं। ऐसे में पर्याप्त पानी पिएं।
गॉल ब्लैडर स्टोन या लीवर की समस्या से पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द और भारीपन महसूस होता है। तैलीय भोजन कम करें और नियमित जांच कराएं।
पेट दर्द को नजरअंदाज न करें। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva