टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व रोहित शर्मा करेंगे। रोहित शर्मा पहली बार विश्व कप में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
रोहित शर्मा के साथ दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल विश्व कप में उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
मोहम्मद शमी 2014, 2016 और 2021 में टी-20 विश्व कप टीम के हिस्सा थे। लेकिन फिलहाल उन्हे विश्व में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रुप में रखा गया है।
तेज गेंदबाज उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए बुमराह की जगह दी जा सकती है। इन्होने अपना डेब्यू मैच आयरलैंड के खिलाफ जून में खेला था।
रवि बिश्नोई टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए। लेकिन जसप्रीत बुमराह की इंजरी होने के कारण उन्हे टीम में शामिल किया जा सकता है।
श्रेयस अय्यर पिछले बार टी-20 विश्व कप में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रुप में शामिल किए गए थे लेकिन इस बार भी वह स्टैंडबाय खिलाड़ी के रुप में चुने गए हैं।
दीपक चाहर टीम इंडिया में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रुप में हैं लेकिन जसप्रीत बुमराह की जगह उन्हे टी-20 विश्व कप में मौका दिया जा सकता है।