ऑफिस में दिखना है स्टाइलिश, श्रीवल्ली Rashmika की 8 ड्रेसेज से लें टिप्स


By Shradha Upadhyay08, Jun 2024 10:00 AMjagran.com

श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों की भी शानदार अभिनेत्री बन चुकी हैं। अभिनेत्री ने पुष्पा मूवी में में श्रीवल्ली बनकर खूब पॉपुलैरिटी ली थी।

ग्लैमरस क्वीन रश्मिका

अभिनेत्री एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ ग्लैमरस क्वीन भी हैं। जो कि अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चाओं में शुमार रहती हैं। उनका हर लुक काफी अट्रैक्टिव होता है।

रश्मिका ऑफिस ड्रेसेज

आज हम आपको रश्मिका की कुछ ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपना ऑफिस लुक बना सकती हैं। इन ड्रेसेज में हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

रश्मिका व्हाइट बॉसी लुक

अभिनेत्री व्हाइट कलर की मिनी स्कर्ट टॉप और व्हाइट ब्लेजर में अपने किलर लुक से घायल कर रही हैं। ऑफिस में ये लुक हॉटनेस बढ़ा देगा।

कॉटन जंपसूट लुक

आप ऑफिस में इस तरह के लाइट कलर कॉटन जंपसूट से भी खुद को ग्लैमरस बना सकती हैं। ये काफी एलिगेंट लुक देगा।

फ्लोरल शार्ट ड्रेस

रश्मिका व्हाइट कलर की फ्लोरल फुल स्लीव्स शार्ट ड्रेस में ब्यूटीफुल लग रही हैं। समर के लिए ये बेस्ट लुक है।

ऑल व्हाइट स्कर्ट ब्लेजर

अभिनेत्री व्हाइट कलर की स्लिट बॉडीकॉन स्कर्ट विद शार्ट ब्लेजर में काफी स्मार्ट लग रही हैं। ऑफिस पार्टीज के लिए ये शानदार लुक रहेगा।

पेंट ब्लेजर लुक

आप ऑफिस में डीवा की तरह पेंट ब्लेजर के साथ क्रॉप टॉप कैरी करके खुद को बॉसी लुक दे सकती हैं। ये आपके लुक को मॉडर्न बना देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ