ये हैं श्रीलंका के ऑल टाइम बेस्ट बैट्समैन


By Farhan Khan10, Sep 2023 08:00 PMjagran.com

बेस्ट बल्लेबाज

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो श्रीलंका के बेस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं।

कुमार संगकारा

लिस्ट में पहला नाम श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा का आता है, जिन्होंने कई अनोखे रिकॉर्ड्स कायम किए।  

मैच

कुमार संगकारा के क्रिकेट करियर की बात करें तो वे उन्होंने अपने जीवन में 134 टेस्ट, 404 वनडे, 56 टी20 इंटरनेशनल और 71 आईपीएल मैच खेले हैं।

रन

इस दौरान संगकारा ने टेस्ट में 12400, वनडे में 14234, टी20 इंटरनेशनल में 1382 और आईपीएल में कुल 1687 रन बनाए।

तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान लिस्ट में दूसरे नंबर के खिलाड़ी है। तिलकरत्ने ने अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट में 87, वनडे में 330, टी20 इंटरनेशनल में 80 और आईपीएल में कुल 52 मैच खेलें।

रन

इस दौरान तिलकरत्ने ने टेस्ट में 5492, वनडे में 10290, टी20 इंटरनेशनल में 1889 और आईपीएल में 1153 रन बनाए।

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने टेस्ट में 149, वनडे में 448, टी20 इंटरनेशनल में 55 और आईपीएल में कुल 80 मैच खेले हैं।

रन

इस दौरान जयवर्धने ने टेस्ट में 11814, वनडे में 12650, टी20 इंटरनेशनल में 1493 और आईपीएल में कुल 1802 रन बनाए।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com