साउथ इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज हिंदी फिल्मों में भी अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। डीवा पुष्पा फिल्म के सांग श्रीवल्ली से काफी पॉपुलर हुई।
अभिनेत्री वैसे तो हर ऑउटफिट में बवाल लगती हैं, लेकिन इंडियन ऑउटफिट में डीवा का अंदाज काफी अट्रैक्टिव होता है। आज हम आपको उनके खूबसूरत एथनिक लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप हरियाली तीज पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
अभिनेत्री ग्रीन कलर की गोल्डन जरी वर्क साड़ी साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ कट स्लीव्स ब्लाउज गोल्डन इयररिंग बेहद शानदार लग रहे हैं।
तीज पार्टी के रश्मिका का शिमरी वर्क अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ हाफ हेयर और मैचिंग झुमके आपका नूर बढ़ा देंगे।
एक्ट्रेस ब्लू कलर की प्रिंटेड सिल्क साड़ी शिमरी ब्लाउज में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। रश्मिका ने इसके साथ गजरा बन हेयर स्टाइल से अपना लुक कंप्लीट किया है।
यदि आप तीज पार्टी में खुद को ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो डीवा के जैसे ग्रीन सेक्विन वर्क लहंगे स्ट्रैपी चोली से खुद को अप्सरा बना सकती हैं।
यदि कुछ डिफरेंट लुक चाहिए तो रश्मिका की तरह सिल्क साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप कर सकती हैं। जिसमें आप यूनिक नजर आएंगी।
तीज पार्टी में अभिनेत्री के जैसी सिंपल सोबर पिंक गोल्डन एम्ब्रॉयडरी साड़ी कट स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज आपको कातिलाना लुक देगी।