चेहरों के बीच छुपी बिल्ली ढूंढे खोजने वाले बनेंगे जीनियस


By Farhan Khan31, May 2023 10:47 AMjagran.com

माइंड एक्टिविटी

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने खाली समय में दिमाग को एक्टिव या शार्प बनाने के लिए अलग अलग तरह की माइंड एक्टिविटी करते हैं।

ऑप्टिकल इल्यूजन

ऑप्टिकल इल्यूजन भी इन्हीं एक्टिविटी में से एक हैं, जो आपकी सोचने की क्षमता बढ़ाने के साथ ही याददाश्त भी तेज करता है।

एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप रोजाना इस तरह के इल्यूजन हल करते हैं तो न सिर्फ आपका दिमाग तेज होगा बल्कि नजरें भी उतनी ही पारखी बनेगी।

आज का इल्यूजन

अगर आप यह जानने चाहते हैं कि आपका दिमाग कितना तेज काम करता है और आप कितना चीजों को बारीकी से देख पाते हैं तो आज का ये इल्यूजन आपके लिए हैं।

बिल्ली ढूंढे

तस्वीर में आपको ढेर सारे चेहरे नजर आ रहे होंगे। इन्हीं चेहरों के बीच एक बिल्ली भी छुपी है तो अपनी बाज जैसी नजरों का इस्तेमाल करते हुए महज 5 सेकंड में बिल्ली ढूंढे।

होशियार

इस इल्यूजन को बनाने वालों का दावा है कि अब तक सिर्फ एक प्रतिशत लोग की इसे तय समय में सुलझा पाए हैं। अगर आप खुद को होशियार मानते हैं तो छिपी बिल्ली ढूंढकर दिखाएं।

ध्यान से देखें

तस्वीर को अगर जरा सा भी ध्यान से देखने की कोशिश करेंगे तो छुपी बिल्ली नजर आ जायेगी और आपका दिमाग भी चाचा चौधरी जैसा ही होगा।

मदद कर सकते हैं

अगर आप अभी भी बिल्ली खोज नहीं पाए, तो निराश न हों। आपका चैलेंज पूरा करने में हम आपकी मदद कर देते हैं।

रेड कलर से मार्क

अगर आप नीचे तरफ ध्यान से देखेंगे, तो आपको एक छोटी से बिल्ली दिखाई देगी। बाकी पहचानने के लिए रेड कलर से हमने बिल्ली को मार्क कर दिया है। 

कच्चा लहसुन खाने से मिलेंगे ये गजब के फायदे