Vivo T1x स्मार्टफोन


By Ankita Pandey22, Jul 2022 08:07 PMjagran.com

कीमत

वीवो ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन Vivo T1x को भारत में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी है।

स्टोरेज

Vivo T1x तीन स्टोरेज ऑप्शंस - 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज में आता है।

डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.58 (16.71cm) इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2408×1080 रेजॉल्यूशन, 96% NTSC कलर गैमेट और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

प्रोसेसर

Vivo T1x में आपको स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर का विकल्प मिलता है, जो Adreno 610 GPU, 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

अल्ट्रा गेम मोड

इस फोन में आपको 4D गेम वाइब्रेशन, गेम पिक्चर-इन-पिक्चर, डू नॉट डिस्टर्ब, स्पोर्ट मोड जैसे अल्ट्रा गेम मोड मिलते हैं। इसके साथ ही फोन में 4 लेयर कुलिंग सिस्टम भी दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ये स्मार्टफोन एंड़्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 12 पर काम करता है।

कैमरा

Vivo T1x में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का कैमरा और 2MP सुपर मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसमें आपको सुपरनाइट कैमरा मोड, सुपर नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी और सुपर HDR मोड मिलता है।

सेल्फी कैमरा

इस फोन में आपको 8MP का सुपर नाइट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है, जिसमें पर्सनलाइज्ड पोट्रेट मोड और AI एडिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बैटरी

जहां तक बैटरी का सवाल है, इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Festival Sale: बंपर डिस्काउंट में मिल रहे हैं ये फोन, आज ही खरीदें