टॉलीवुड सुपरस्टार Ram Charan इन दिनों अपनी फिल्म गेम चेंजर को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। बता दें कि डायरेक्टर एस शंकर की फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म को शंकर ने भारी बजट में बनाया गया है। बताया जा रहा है कि केवल फिल्म के चार गानों पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। गानों का बजट देखकर दर्शक भी चौंक गए।
यह फिल्म 2024 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से फिल्म को पोस्टपोन कर दिया। गेम चेंजर एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसमें ग्राफिक्स और एक्शन सीन पर खूब ध्यान दिया गया है।
खबर है कि फिल्म में राम चरण ने सबसे ज्यादा फील ली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने 65 करोड़ रुपये लिए हैं। बता दें कि राम चरण की फीस इससे भी ज्यादा थी, लेकिन फिल्म के पोस्टपोन होने के कारण उन्होंने अपनी सैलरी में कटौती का फैसला किया।
खबर की मानें तो फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 5-7 करोड़ रुपये ले रही हैं। साथ ही, फिल्म के चारों गानों पर खूब पैसा बहाया गया है।
राम चरण फीस के मामले में कई बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, रणवीर सिंह एक प्रोजेक्ट के लिए 40-60 करोड़ रुपये लेते हैं। वहीं, कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस 40 करोड़ रुपये कर दी है। इसके अलावा, रामायण में रावण की रोल करने वाले केजीएफ स्टार यश 50 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।
राम चरण कई बड़े स्टार्स से ज्यादा चार्ज करते हैं। आरआरआर की सफलता के बाद एक्टर हर एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये फीस वसूल रहे थे, लेकिन गेम चेंजर के लिए उन्होंने ये फैसला लिया।
मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram (@alwaysramcharan)