साड़ी संग खूब जचेंगे श्रिया सरन के सेसी ब्लाउज


By Shradha Upadhyay02, Sep 2023 07:07 PMjagran.com

साउथ एक्ट्रेस

श्रिया सरन साउथ इंडस्ट्री की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि हिंदी सिनेमा की कई हिट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

करोड़ों चार्ज

आरआरआर और दृश्यम जैसी फिल्मों का हिस्सा रही एक्ट्रेस साउथ और हिंदी सिनेमा की हाईएस्ट पेड़ अभिनेत्री हैं। जो कि एक फिल्म का करोड़ों रूपये चार्ज करती हैं।

सेसी ब्लाउज

आज हम आपको श्रिया का ब्लाउज कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जो कि साड़ी के साथ खूब शानदार लगेगा।

ब्रॉड स्ट्रेप

एक्ट्रेस इस ग्रे कलर के ब्रॉड स्ट्रेप ब्लाउज में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। इसे आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। .

डीपनैक

इस तरह के डीपनैक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने 1/4 स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है। जो कि बेहद हॉट लुक दे रहा है।

वी नेक

खुद को बोल्ड लुक देने के लिए आप प्लेन साड़ी के साथ इस तरह के शिमरी वी नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

बैकलेस

अगर आप कम्फर्टेबल हैं तो एक्ट्रेस की तरह बैकलेस ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। ये आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगा।

बिकिनी कट

इस तरह के बिकिनी कट ब्लाउज भी साड़ी के साथ काफी यूनिक लुक देते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ