दिल चुरा लेंगे Priyamani के ट्रेंडी साड़ी-ब्लाउज


By Shradha Upadhyay19, Mar 2024 02:01 PMjagran.com

साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि

प्रियामणि साउथ इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि हिंदी फिल्मों और सीरीज में भी नजर आती हैं। प्रियामणि की एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं।

प्रियामणि वर्कफ़्रंट

वही अगर अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात की जाय तो हाल में उनकी यामी गौतम संग आर्टिकल 370 फिल्म रिलीज हुई है। इससे पहले एक्ट्रेस को शाह ररुख की 'जवान' में देखा गया था।

प्रियामणि साड़ी में अप्सरा

अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस से भी फैंस को दीवाना बना लेने वाली प्रियामणि साड़ी में एकदम अप्सरा लगती हैं। आइये एक नजर डालें उनके साड़ी ब्लाउज पर।

प्रियामणि टिशू साड़ी

इस व्हाइट कलर की टिशू साड़ी कट स्लीव्स ब्लैक ब्लाउज में अभिनेत्री बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।

प्रियामणि बंधेज साड़ी

यदि कुछ ट्रेडिशनल ट्राई करना है तो प्रियामणि की ब्लू बंधेज साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। इसके साथ डीपनैक ब्लाउज काफी स्मार्ट लग रहा है।

प्रियामणि कॉटन साड़ी

समर सीजन में होने वाले फंक्शन में आप एक्ट्रेस की व्हाइट कॉटन साड़ी डिजाइन जीरो नेक ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं।

प्रियामणि सिल्क साड़ी

प्रियामणि इस ब्लू कलर की सिल्क साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। समर सीजन के लिए ये परफेक्ट लुक है।

प्रियामणि ऑर्गेंजा साड़ी

अभिनेत्री की ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज काफी बोल्ड लुक दे रहा है। इसे भी आप समर में ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ