वेडिंग फंक्शन में ट्राई करें Sophie Choudry का ये ब्यूटीफुल प्रिंसेज लुक गाउन


By Shradha Upadhyay30, Jan 2023 02:35 PMjagran.com

प्रिंसेज लुक गाउन

सोफी चौधरी ने इंस्टाग्राम पर लाइट ब्लू कलर के प्रिंसेज लुक गाउन में अपना ब्यूटीफुल लुक शेयर किया है।

फेयरी लुक

एक्ट्रेस इस ऑफ शोल्डर गाउन में एकदम फेयरी लुक दे रही हैं।

वेडिंग में करें ट्राई

डीवा के इस ऑलओवर लुक को आप वेडिंग में ट्राय कर सकते हैं।

मैचिंग एक्सेसरीज

सोफी ने अपने इस गाउन के कलर से मैच करते हुए ईयर रिंग कैरी किये हैं।

मेकअप

डीवा ने इस गॉर्जियस आउटफिट संग मिनिमल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया है।

हेयर स्टाइल

अभिनेत्री ने अपने इस लुक को कर्ली हेयर स्टाइल से खूबसूरत बनाया है।

All Photo Credit : Instagram