सोफी चौधरी ने इंस्टाग्राम पर लाइट ब्लू कलर के प्रिंसेज लुक गाउन में अपना ब्यूटीफुल लुक शेयर किया है।
एक्ट्रेस इस ऑफ शोल्डर गाउन में एकदम फेयरी लुक दे रही हैं।
डीवा के इस ऑलओवर लुक को आप वेडिंग में ट्राय कर सकते हैं।
सोफी ने अपने इस गाउन के कलर से मैच करते हुए ईयर रिंग कैरी किये हैं।
डीवा ने इस गॉर्जियस आउटफिट संग मिनिमल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया है।
अभिनेत्री ने अपने इस लुक को कर्ली हेयर स्टाइल से खूबसूरत बनाया है।