सोफी अपने इस रेड लहंगे में कयामत ढहाती नजर आ रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इस तस्वीर को हॉट बता रहे हैं।
फोटो में सोफी ने गुलेशा लहंगा सेट पहना हुआ है। फ्लावर प्रिंटेड लहंगे और एंब्रॉयडर्ड ब्लाउज में एक्ट्रेस काफी आकर्षक लग रही हैं।
सोफी ने तस्वीर के कैप्शन में ‘आजा ने छुले मेरी चुनरी सनम’ लिखा हुआ हैं। पोस्ट के कमेंट्स में फैंस फोटो को प्रिटी बता रहे हैं
डांसर का ये ग्लैमरस अवतार उनके चाहने वालों को बेहद प्यारा लग रहा हैं।
पंजाबी कुड़ी अपने हर लुक मे कहर ढहाती हैं,वेस्टर्न ड्रेसेज हो या ट्रेडिशनल सोफी हर अंदाज में अपने फैंस को बेहद गॉर्जियस लगती हैं।
सिंगर एक फैशनिस्टा है, एक्ट्रेस आए दिन अपने किलिंग ड्रेसिंग सेंस और अमेजिंग अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करती हैं।